Abstract
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का फसल क्षति सुरक्षा में प्रदर्शन का मूल्यांकन
Author : धर्मेंद्र यादव
Abstract
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना भारतीय कृषि क्षेत्र में आर्थिक सुरक्षा व सतत विकास की दिशा में एक अभिनव पहल है। इस शोध-पत्र में 2016-2025 तक के सेकेंडरी डाटा का प्रयोग करते हुए किसानों के फसल क्षति सुरक्षा, बीमा दावा निपटान, क्षेत्रीय प्रभाव, प्रशासनिक और तकनीकी सुधारों का विश्लेषण प्रस्तुत है। इसके अतिरिक्त, सांख्यिकीय परीक्षण जैसे t-test एवं ANOVA द्वारा विभिन्न राज्यों, किसान श्रेणियों तथा लाभ वितरण की भिन्नता का भी मूल्यांकन किया गया है। निष्कर्षतः यह योजना किसानों को वित्तीय स्थायित्व देने में सफल है, साथ ही प्रोसेस सुधार व नीति दिशा के लिए अनेक साक्ष्य सामने आए हैं।
