Abstract
शिक्षण- अधिगम में कला की भूमिका
Author : डॉ राम अवध
Abstract
कला शिक्षण-अधिगम प्रक्रिया को रोचक और प्रभावी बनाने में सहायक होती है। चित्रकला, नाटक, संगीत और हस्तकला के माध्यम से सीखने की प्रक्रिया सहज और आकर्षक बनती है। कला के प्रयोग से जटिल विषयों को सरल रूप में प्रस्तुत किया जा सकता है, जिससे विद्यार्थी जल्दी समझते हैं। यह उनकी सृजनात्मकता, कल्पनाशक्ति और अभिव्यक्ति कौशल को बढ़ावा देती है। साथ ही, कला शिक्षा को अनुभवात्मक और व्यावहारिक बनाकर आत्मविश्वास और सहयोग की भावना विकसित करती है। इससे छात्र न केवल ज्ञान अर्जित करते हैं, बल्कि उसे गहराई से आत्मसात भी कर पाते हैं। प्रस्तुत लेख शिक्षण अधिगम में कला की भूमिका पर विस्तृत प्रकाश डालता है।